नमस्कार दोस्तों आपने भी अक्सर देखा होगा कि गांव के अधिकतर लोग काम-धंधे की तलाश में अपने गांव से शहर की ओर चले जाते हैं, ताकि शहर में कोई कामकाज करके अपने घर का खर्चा उठा सके, परंतु शहर में जाकर भी वह लोग ज्यादा पैसे नहीं बचा पाते हैं, क्योंकि शहर के अंदर रहते हुए उनको बहुत सारे खर्चे निकालने पड़ते हैं, जैसे कि रूम का किराया, खाने-पीने का खर्चा, बिजली का बिल, और भी कई तरह के खर्चे उनको शहर के अंदर रहते हुए निकालने पड़ते हैं, ऐसे में वह लोग शहर में रहते हुए भी ज्यादा पैसे बचा नहीं पाते हैं, ऐसी स्थिति में वह अपने घर वालों को भी ज्यादा पैसे नहीं दे पाते हैं.
इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिनको आप अपने गांव के अंदर ही शुरू कर सकते हैं, यह सभी बिजनेस आइडिया सदाबहार बिजनेस आइडिया है, जो कि साल के 12 महीने बिना रुके लगातार चलते रहते हैं, बस इन बिजनेस आइडिया के बारे में गांव के लोगों को अच्छे से जानकारी नहीं होती है, इसीलिए वह इन बिजनेस को शुरू नहीं कर पाते हैं, परंतु आज के इस लेख में हम आपको इन बिजनेस आइडिया के बारे में एकदम अच्छे से बताएंगे.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि इन्हीं बिजनेस आइडिया की मदद से गांव के अंदर ही कई सारे लोग महीने की अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, और यह सभी ऐसे बिजनेस आइडिया है जिनकी गांव के अंदर बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है, इसलिए आप भी इन बिजनेस को गांव के अंदर आराम से शुरू कर सकते हैं, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं गांव के अंदर सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस के बारे में.
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
1. आटा-चक्की
दोस्तों आप सभी को बता दें कि आटा-चक्की का बिजनेस गांव के अंदर सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक है, गांव के अंदर सभी लोग अपने दोनों टाइम के खाने में गेहूं की रोटियां ही सबसे ज्यादा खाते हैं, इसीलिए गांव के सभी लोगों को समय-समय पर गेहूं पिसवाने की जरूरत पड़ती रहती है, ऐसे में गांव के सभी लोग गेहूं पिसवाने के लिए आटा चक्की की दुकान पर ही जाते हैं, इसके साथ ही गांव के लोग अपने पशुओं के लिए कपास, बाजरा, ज्वार वगैरा पिसवाने के लिए भी आटा-चक्की की दुकान पर ही जाते हैं.
ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि गांव के अंदर आटा-चक्की की दुकान पर लोगों की कितनी ज्यादा भीड़ पड़ती होगी, इसीलिए यदि आप भी चाहे तो गांव के अंदर आटा-चक्की की दुकान लगा सकते हैं, बस इस बिजनेस के अंदर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे कि, जो भी लोग आपकी दुकान पर गेहूं पिसवाने के लिए आते हैं आपको उनके गेहूं एकदम अच्छे तरीके से पीसने हैं, यानी कि आपको कस्टमर का काम एकदम अच्छे तरीके से करना है.
क्योंकि यदि आप कस्टमर का काम एकदम अच्छे तरीके से करते हैं तो वह कस्टमर आपका परमानेंट कस्टमर बन जाएगा, और आपकी ही दुकान पर बार-बार गेहूं वगैरा पीसवाने के लिए आएगा, आप अपनी आटा-चक्की की दुकान में गेहूं के साथ-साथ ज्वार, बाजरा, धान, कपास, मक्का और भी कई तरह के अनाज पीसने का काम कर सकते हैं.
2. किराना स्टोर
दोस्तों किराना स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जो की गांव के अंदर सबसे ज्यादा चलता है, क्योंकि किराना स्टोर पर राशन-पानी से लेकर गांव के लोगों की जरूरत का लगभग सभी सामान मिल जाता है, इसीलिए गांव के अंदर सभी लोग छोटी से छोटी चीज भी खरीदने के लिए किराना स्टोर की दुकान पर ही जाते हैं.
इसलिए यदि आप भी गांव के अंदर किराना स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले सही जगह का चयन करना होगा, आपको अपनी दुकान ऐसी जगह पर लगानी है जहां पर लोगों की चहल-पहल ज्यादा हो, और आपको अपनी दुकान के अंदर गांव के लोगों की जरूरत का सभी सामान रखना है, और दुकान के अंदर सामान को इस तरीके से जमाना है की सभी सामान लोगों को एकदम अच्छे से दिखाई दे सके, क्योंकि आपकी दुकान के अंदर जितना ज्यादा सामान लोगों को दिखाई देगा उतना ही ज्यादा सामान बिकेगा.
साथ ही आपको अपनी दुकान की प्रतिदिन अच्छे से साफ सफाई रखनी है, क्योंकि कस्टमर आपके यहां कुछ भी खरीदने से पहले आपकी दुकान की साफ सफाई को देखते हैं, इसलिए यदि आप भी चाहे तो हमारे द्वारा बताए गए इस तरीके को ध्यान में रखकर गांव के अंदर किराना स्टोर खोल सकते हैं.
3. दूध बेचना
दोस्तों आप सभी को बता दें कि गांव के अंदर लगभग सभी लोगों की आमदनी दूध बेचकर ही होती है, यानी कि गांव के अंदर लोगों का घर-खर्चा दूध बेचकर ही चलता है, गांव के अंदर कुछ दूध वाले होते हैं जो कि गांव के लोगों से दूध खरीदकर बाइक पर दूध इकट्ठा करके शहर में ले जाकर बेचते हैं, इसलिए यदि आपके भी घर में गाय,भैंस है तो आप भी उन दूध वालों को अपना दूध बेच सकते हो.
और यदि आपके घर में गाय,भैंस नहीं है तो आप इन्हें खरीदकर भी ला सकते हैं, जिनका दूध निकाल कर आप दूध वालों को अच्छी खासी कीमत पर बेच सकते हैं, बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपके गांव के अंदर बहुत सारे दूधवाले दूध खरीदने के लिए आएंगे, परंतु आपको उसी दूध वाले को दूध बेचना है, जो कि आपको दूध के बदले अच्छी-खासी कीमत देता हो, उसी को आपको दूध बेचना है, दूध के साथ-साथ आप घी, छाछ बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
4. खेती करना
दोस्तों खेती गांव के लोगों का एक पारंपरिक बिजनेस है, गांव के लोग खेती करने के लिए ही जाने जाते हैं, यानी कि सीधे शब्दों में कहे तो गांव के लोग खेती के ऊपर ही निर्भर होते हैं, खेती से ही गांव के लोगों का गुजारा होता है, खेती भी कई प्रकार की होती है जैसे कि अनाज की खेती, सब्जियों की खेती गांव के लोग हर सीजन में अलग-अलग खेती करके पैसे कमाते हैं, अनाज की खेती के अंदर गांव के लोग गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का और भी कई तरह का अनाज उगाते हैं, जिसमें से कुछ अनाज वह अपने लिए रखते हैं, बाकी का वह बेच देते हैं.
इसी तरह से वह अलग-अलग प्रकार की सब्जियों की खेती भी करते हैं, जैसे की पत्ता गोभी, फूल गोभी, मेथी, पालक और भी कई तरह की सब्जियां वह अपने खेत के अंदर उगाते हैं, फिर वह इन सब्जियों को सब्जी मंडी या फिर मार्केट के अंदर बेच देते हैं, इसलिए यदि आपके पास भी गांव के अंदर थोड़ी सी जमीन है तो आप भी खेती करके अच्छी-खासी इनकम कर सकते हैं.
5. पशु आहार की दुकान
दोस्तों गांव के अंदर लगभग सभी लोग अपना जीवन यापन करने के लिए पशु जरूर पलते हैं, इसीलिए आपको गांव के हर एक घर में गाय, भैंस, बकरी वगैरा देखने को मिल जाएंगे, ऐसे में गांव के लोगों को गाय, भैंस और भी कई तरह के पशुओं के लिए समय-समय पर पशु आहार की जरूरत पड़ती है, जैसे कि कपास, दलिया, खल, धान, ज्वार, बाजरा आदि, इन सभी को खरीदने के लिए गांव के सभी लोग सिर्फ पशु आहार की दुकान पर ही जाते हैं, जहां से वह अपने पशुओं के लिए कई तरह का पशु आहार खरीदते हैं.
आप सभी को बता दें कि गांव के लोगों को अपने पशुओं के लिए समय-समय पर बहुत ही ज्यादा पशु आहार की जरूरत पड़ती है, ऐसे में गांव के अंदर पशु आहार की काफी ज्यादा डिमांड रहती है, इसीलिए यदि आप भी चाहे तो गांव के अंदर पशु आहार के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
FAQs | गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
Q.1, गांव में महिलाएं पैसे कैसे कमाए?
Ans:- गांव के अंदर कई सारे ऐसे काम है जिनके जरिए महिलाएं महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकती है जैसे की,
1. कपड़ों की सिलाई करके
2. अचार-पापड़ का बिजनेस करके
3. ब्यूटी-पार्लर की दुकान लगाकर
4. फल और सब्जी बेचकर
5. खेती करके
और भी कई तरीके हैं जिनके जरिए महिलाएं गांव के अंदर रहकर ही अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं.
Q.2, गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans:- गांव के अंदर सबसे अच्छा बिजनेस है
1. किराना स्टोर
2. आटा-चक्की की दुकान
3. पशु आहार की दुकान
4. सब्जी की दुकान
5. हेयर-सैलून
Q.3, बिना निवेश के गांव में जमीन से पैसे कैसे कमाए?
Ans:- यदि आप भी अपने गांव के अंदर बिना निवेश किया अपनी जमीन से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप अपनी जमीन को अच्छी-खासी कीमत पर किसी दूसरे व्यक्ति को खेती करने के लिए किराए पर दे सकते हैं.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम जगदीश पटेल है और मैं इस ब्लॉग sonuhelp.com का मालिक हूं. इस ब्लॉग पर मैं आपको अलग-अलग प्रकार के बिजनेस आइडिया के बारे में एकदम सही और सटीक जानकारी दूंगा, जैसे की – फ्यूचर बिजनेस आइडिया, मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया, ऑनलाइन बिजनेस आइडिया, विलेज बिजनेस आइडिया, न्यू बिजनेस आइडिया इनके अलावा भी मैं आपको इस ब्लॉग पर कई प्रकार के और कई सारे बिजनेस आइडिया के बारे में एकदम सही और सटीक जानकारी दूंगा.